बीच सड़क झूमती दिखी 'कच्चा बादाम' से फेमस हुई अंजलि अरोड़ा, तारीफ की जगह मिले ताने

रियलिटी शो 'लॉकअप' की कंटेस्टेंट रह चुकी अंजलि अरोड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। अंजलि का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो बीच सड़क झूमती नजर आ रही हैं। बता दें कि अंजलि कच्चा बादाम गाने पर रील बनाकर फेमस हुई थीं।

Share this Video

मुंबई। 'कच्चा बादाम' गाने पर रील बनाकर मशहूर हुई अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अंजलि व्हाइट टॉप और ब्लैक स्कर्ट पहने बीच सड़क पर नाचती दिख रही हैं। अंजलि अरोड़ा करीना कपूर की फिल्म जब वी मेट के गाने 'जीने का मजा' पर झूमती हुई नजर आ रही हैं। हालांकि, अंजिल का डांस देखकर उनकी तारीफ करने के बजाय लोग उन्हें ट्रोल करने लगे। एक यूजर ने लिखा- अब विदेशों में जाके गंध फैलानी शुरू कर दी। वहीं एक और यूजर ने कहा- सब रील बनाके पैसा कमा रहे हैं। एक और शख्स ने कहा- कच्चा बादाम अब पकने लगा है। बता दें कि अंजलि अरोड़ा बिग बॉस की तर्ज पर शुरू हुए रियलिटी शो 'लॉकअप' की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं। 

Related Video