शाहरुख़ खान की इन 6 हिट फिल्मों की साउथ ने की नक़ल, एक तो 3 बार बना डाली!
इन दिनों अपनी फिल्म 'पठान 2' को लेकर चर्चा में चल रहे शाहरुख़ खान उन स्टार्स में शामिल हैं, जिनकी फिल्मों के साउथ में रीमेक बने हैं। जानिए SRK की ऐसी 6 हिट फिल्मों और उनके साउथ रीमेक्स के बारे में...
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
1.डर (1993)
यश चोपड़ा इस ब्लॉकबस्टर फिल्म के डायरेक्टर थे और शाहरुख़ खान के साथ जूही चावला और सनी देओल ने भी इसमें महत्वपूर्ण रोल निभाया था।
'डर' की साउथ रीमेक
साल 2000 में कन्नड़ में 'डर' का रीमेक डायरेक्टर डी. राजेन्द्र बाबू ने Preethse नाम से बनाया, जिसमें शिव राजकुमार, उपेन्द्र और सोनाली बेंद्रे ने अहम् भूमिका निभाई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। बताया जाता है कि 2005 में आई तमिल फिल्म Chinna 'डर' से प्रेरित थी और तेलुगु फिल्म Tapassu में भी कुछ सीन डर से लिए गए थे।
2.बाजीगर (1993)
शाहरुख़ खान, काजोल, शिल्पा शेट्टी और दलीप ताहिल जैसे कलाकारों से सजी इस सुपरहिट फिल्म का निर्देशन अब्बास-मस्तान ने किया था।
'बाजीगर' के साउथ रीमेक
बाजीगर' के तीन साउथ समेत कुल 4 रीमेक बने। फिल्म का पहला रीमेक 1995 में डायरेक्टर तम्मारेड्डी भारद्वाज Vetagadu नाम से तेलुगु में लाए, जिसमें राजशेखर, रम्भा और सौंदर्या जैसे कलाकर दिखे थे। फिल्म हिट रही। दूसरा रीमेक 1997 में 'सम्राट' नाम से तमिल में बना, जिसके डायरेक्टर सी. दिनाकरण थे। रामकी, विनीता और रुकमा स्टारर यह फिल्म फ्लॉप रही थी। तीसरी बार 'बाजीगर' 2002 में कन्नड़ में Nagarahavu नाम से बनी। उपेन्द्र, ज्योतिका, अंबिका और साधू कोकिला स्टारर इस फिल्म का निर्देशन एस. मुरली मोहन ने किया था और यह फिल्म हिट रही थी। इन तीनों साउथ फिल्मों के अलावा बंगाली में 'बाजीगर' का रीमेक 'प्रेम' नाम से बनाया गया था, जो 2007 में रिलीज हुआ था।
3. कभी हां कभी ना (1994)
बॉक्स ऑफिस पर एवरेज परफॉर्मेंस देने वाली इस फिल्म का निर्देशन कुंदन शाह ने किया था और इसमें शाहरुख़ खान के साथ सुचित्रा कृष्णमूर्ति और दीपक तिजोरी भी अहम् रोल में दिखे थे।
'कभी हां कभी ना' का साउथ रीमेक
1999 में डायरेक्टर भीमानेनी श्रीनिवास राव 'कभी हां कभी ना' का रीमेक तेलुगु में Swapnalokam नाम से लाए। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी। फिल्म में जगपति बाबू, रासी और राहुल जैसे कलाकार दिखे थे।
4. परदेस (1997)
सुभाष घई के निर्देशन में बनी इस हिट फिल्म शाहरुख़ खान के साथ महिमा चौधरी, अमरीश पुरी और अपूर्व अग्निहोत्री की भी अहम् भूमिका थी।
'परदेस' का साउथ रीमेक
1998 में 'परदेस' का तेलुगु में रीमेक Pelli Kanuka नाम से बना। कोडी रामकृष्ण ने इस फिल्म का निर्देशन किया था और जगपति बाबू,लक्ष्मी और भानुमती रामकृष्ण की अहम् भूमिका थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी।
5. यस बॉस (1997)
बॉक्स ऑफिस पर हिट रही इस फिल्म में शाहरुख़ खान के साथ जूही चावला और आदित्य पंचोली भी अहम् रोल में थे। फिल्म का निर्देशन अजीज मिर्ज़ा ने किया था।
'यस बॉस' की साउथ रीमेक
2005 में रिलीज हुई तमिल फिल्म Guru En Aalu 'यस बॉस' की रीमेक थी, जिसमें आर. माधवन, अब्बास, ममता मोहनदास और विवेक जैसे कलाकार अहम् रोल में दखे थे। सलवा निर्देशित इस फिल्म को मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला था।
6. मैं हूं ना (2004)
शाहरुख़ खान, सुनील शेट्टी, सुष्मिता सेन, अमृता राव और जायद खान स्टारर इस फिल्म का निर्देशन फराह खान ने किया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी।
'मैं हूं ना' का साउथ रीमेक
2008 में तमिल में 'मैं हूं ना' का रीमेक Aegan नाम से बनाया गया था, जिसमें अजीत कुमार, जयनतारा, सुमन, नसर और जयराम की अहम् भूमिका थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी।