3 फ़िल्में, जिनके सीक्वल में दिखेंगे शाहरुख़ खान, एक का आ रहा चौथा पार्ट!
शाहरुख़ खान बॉलीवुड के वो सुपरस्टार हैं, जिनकी फिल्मों का दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार रहता है। ताजा रिपोर्ट्स में उनकी अपकमिंग फिल्म 'पठान 2' के बारे में अपडेट दिया गया है। यह अपडेट फिल्म की शूटिंग के बारे में है...
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
रिपोर्ट्स की मानें तो YRF स्पाई यूनिवर्स की फिल्म 'पठान 2' 2026 में फ्लोर पर आएगी और इसकी शूटिंग चिली में की जाएगी। हालांकि, मेकर्स की ओर से अभी इसका आधिकारिक ऐलान होना बाकी है।
'पठान 2' शाहरुख़ खान की ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पठान' की सीक्वल है, जो 2023 में रिलीज हुई थी। वैसे शाहरुख़ खान की दो और फिल्मों के सीक्वल अभी कतार में हैं।
शाहरुख़ खान को डायरेक्टर एटली कुमार की ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर 'जवान' के दूसरे पार्ट में भी देखा जाएगा। एटली यह कह चुके हैं कि वे 'जवान 2' की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। हालांकि, अभी तक इसके बारे में ज्यादा जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।
शाहरुख़ खान की एक अन्य सीक्वल 'टाइगर वर्सेस पठान' है। सिद्धार्थ आनंद इस फिल्म का निर्देशन करेंगे और शाहरुख़ खान के साथ सलमान खान की भी इसमें अहम् भूमिका होगी।
रिपोर्ट्स की मानें तो 'टाइगर वर्सेस पठान', टाइगर फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म (एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है और टाइगर 3 के बाद) और 'पठान' फ्रेंचाइजी की तीसरी (पठान और पठान 2 के बाद ) फिल्म होगी। ओवरऑल यह फिल्म YRF स्पाय यूनिवर्स की 9वीं फिल्म के रूप म रिलीज होगी।
शाहरुख़ खान की अन्य अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उनकी फिल्म 'किंग' प्रोडक्शन स्टेज में है। 2026 में यह फिल्म रिलीज होगी, जिसका निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं। फिल्म में अभिषेक बच्चन और सुहाना खान का भी अहम् रोल होगा।