- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Shah Rukh Khan की King में इस दिग्गज स्टार की एंट्री, 30 साल बाद साथ करेंगे काम!
Shah Rukh Khan की King में इस दिग्गज स्टार की एंट्री, 30 साल बाद साथ करेंगे काम!
शाहरुख़ खान की अपकमिंग फिल्म 'किंग' को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म में एक ऐसे दिग्गज स्टार की एंट्री हो गई है, जिसने 30 साल पहले उनके साथ काम किया था। जानिए कौन है वो सुपरस्टार...
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
'पठान' के बाद एक बार सिद्धार्थ आनंद शाहरुख़ खान स्टारर फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं, जिसका नाम है 'किंग'। दोनों की जोड़ी के चलते पहले ही यह फिल्म खूब चर्चा में है। अब एक दिग्गज बॉलीवुड स्टार की एंट्री ने फैन्स के एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है।
हम बात कर रहे हैं अनिल कपूर की। जी हां, पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो अनिल कपूर 'किंग' में शाहरुख़ खान के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा है कि इस फिल्म में शाहरुख़ खान जहां कातिल किंग के रोल में दिखेंगे तो वहीं अनिल कपूर को इसमें उनके हैंडलर की भूमिका में देखा जाएगा।
बताया जा रहा है कि इस रोल के लिए कई एक्टर्स पर विचार किया गया। लेकिन टीम को अनिल कपूर सबसे सही लगे। कथित तौर पर अनिल कपूर भी शाहरुख़ खान के साथ यह मेगा बजट फिल्म करने को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं।
इसी रिपोर्ट में आगे लिखा है कि इस फिल्म का पहला शेड्यूल 20 मई से मुंबई में शूट किया जाएगा। इसके बाद टीम आगे के शेड्यूल के लिए यूरोप जाएगी। फिल्म में सुहाना खान और अभिषेक बच्चन का भी अहम् रोल होगा।
बात अनिल कपूर और शाहरुख खान की फिल्मों की करें तो दोनों ने इससे पहले 1995 में रिलीज हुई फिल्म 'त्रिमूर्ति' में स्क्रीन शेयर की थी। मुकुल आनंद निर्देशित इस फिल्म में शाहरुख़ और अनिल के साथ जैकी श्रॉफ की भी अहम् भूमिका थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी।