अनन्या पांडे की छोटी बहन Rysa को आखिर क्यों भागना पड़ा मुंह छिपाकर, मां भावना पांडे ने किया कंट्रोल, देखें वीडियो

कैमरों को देखते ही Rysa पांडे  ने अचानक से अपना चेहरा छिपाकर कार की तरफ दौड़ लगा दी । वहीं उनकी मां ने सिचुएशन को हैंडल किया । उन्होंने सिक्योरिटी गार्ड को इंस्ट्रक्शन देकर Rysa को कार तक पहुंचाने को कहा ।

| Updated : May 24 2023, 06:48 PM
Share this Video

एंटरटेनमेंट डेस्क । अन्नया पांडे की छोटी बहन Rysa पांडे को एक कैफे के बाहर स्पॉट किया गया । इस दौरान उनकी मां भावना पांडे भी मौजूद थी। कैमरों को देखते ही Rysa ने अचानक से अपना चेहरा छिपाकर कार की तरफ दौड़ लगा दी । वहीं उनकी मां ने सिचुएशन को हैंडल किया । उन्होंने सिक्योरिटी गार्ड को इंस्ट्रक्शन देकर Rysa को कार तक पहुंचाने को कहा ।  

बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे की पत्नी भावना पांडे की दोनों बेटियां  अन्नया पांडे और Rysa पांडे दोनों ही बेहद टेलेंटेड है। अन्नया जहां एक्टिंग की फील्ड में नाम कमा रही हैं, तो वहीं  Rysa भी किसी से कम नहीं हैं ।  Rysa बेहतरीन सिंगर हैं, वे अक्सर अपने सिंगिंग के वीडियो और पिक्स इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं ।  

Related Video