Housefull 5 Movie Update: कॉमेडी फ्रेंचाइजी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ दर्शकों को वो अनुभव देने वाली है, जो अब तक इसी फिल्म ने नहीं दिया होगा। मेकर्स ने ऐसी रणनीति बनाई है कि सिनेमा लवर्स को यह फिल्म देखने के लिए दो बार पैसे करने होंगे।

Housefull 5 Killer Details: अक्षय कुमार स्टारर किलर कॉमेडी फिल्म 'हाउसफुल 5' को लेकर ऑडियंस का एक्साइटमेंट चरम पर है। लेकिन यह एक्साइटमेंट यह जान कर और बढ़ जाएगा कि फिल्म में किलर कौन होगा? जब से टीजर रिलीज हुआ है, तभी से सभी के जेहन में इसे लेकर सवाल उमड़ रहा है। लेकिन ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो आप यह अंदाजा भी नहीं लगा पाएंगे कि आखिर Killer है कौन? मेकर्स ने फिल्म की रिलीज के लिए कुछ ऐसी ही रणनीति बनाई है कि लोग इस कन्फ्यूजन में रहें और इसके बारे में चर्चा करें।

फिल्म में एक नहीं, होंगे दो किलर, लेकिन ट्विस्ट के साथ

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट की मानें तो 'हाउसफुल 5' में एक नहीं, बल्कि दो किलर होंगे। लेकिन दोनों को लेकर बड़ा ट्विस्ट प्लान किया गया है। बताया जा रहा है कि फिल्म के दोनों किलर साथ दिखाई नहीं देंगे, बल्कि इसके लिए दर्शकों को दो बार फिल्म देखनी होगी। जी हां, निर्माता साजिद नाडियाडवाला की यह फिल्म दो वर्जन में रिलीज की जाएगी। इनमें एक होगी 'हाउसफुल 5' तो दूसरी होगी 'हाउसफुल 5A'। रिपोर्ट में लिखा है, "अगर 'हाउसफुल 5' में किलर X होगा तो 'हाउसफुल 5A' में Y किलर होगा। दोनों वर्जन में पूरी फिल्म एक जैसी होगी। लेकिन दोनों में आखिरी के 20 मिनट में ऑडियंस को कॉमेडी का एकदम अलग अनुभव मिलेगा।"

‘हाउसफुल 5’ के दोनों वर्जन के लिए अलग-अलग टिकट

रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से यह भी लिखा है कि टिकट बुकिंग वेबसाइट बुक माय शो पर भी फिल्म के दोनों वर्जनों को अलग-अलग लिस्ट किया जाएगा। किसी फिल्म की रिलीज के लिए यह यूनिक रणनीति है। रिपोर्ट में यह भी लिखा है कि मेकर्स की इस रणनीति का फायदा यह भी होगा कि दर्शक इस फिल्म के बारे में बात करेंगे। क्योंकि अलग-अलग वर्जन देखने वालों के लिए विलेन अलग-अलग होगा।

6 जून को थिएटर्स में रिलीज होगी ‘हाउसफुल 5’

तरुण मनसुखानी के निर्देशन में बनी 'हाउसफुल 5' 6 जून 2025 को रिलीज होगी। इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, फरदीन खान, चंकी पांडे, जैकलीन फर्नांडीज, सोनम बाजवा, चित्रांगदा सिंह, श्रेयस तलपड़े और रंजीत जैसे कलाकार नजर आएंगे।