Akshay Kumar Housefull 5 Update: साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में एक अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 (Housefull 5) की रिलीज का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रिलीज के पहले ही ये कॉमेडी ड्रामा फिल्म जबरदस्त लाइमलाइट में बनी हुई है। इस फिल्म के पिछले चारों पार्ट को दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला था। इसी बीच फिल्म से जुड़ी कुछ ताजा अपडेट सामने आई है। बताया जा रहा है कि फिल्म का रन टाइम और इसके दो वर्जन सेंसर बोर्ड द्वारा फाइनल कर दिया गया। बता दें कि हाउसफुल 5 के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने सेंसर बोर्ड के सामने फिल्म के 2 वर्जन पेश किए थे।

इतने घंटे की होगी अक्षय कुमार की Housefull 5

पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो सेंसर बोर्ड ने फिल्म हाउसफुल 5 को पास कर दिया है। रिपोर्ट के हिसाब से साजिद नाडियाडवाला ने फिल्म के दो अलग-अलग वर्जन सेंसर बोर्ड में जमा कराए थे। हाउसफुल 5 एक अनोखी कॉमेडी थ्रिलर फिल्म है। इस एंटरटेनर फिल्म के सीक्रेट को बरकरार रखने के लिए मेकर्स ने दो अलग-अलग वर्जन सेंसर बोर्ड को सौंपे थे। सेंसर बोर्ड ने फिल्म के दोनों वर्जन को देखा, जिसके बाद हाउसफुल 5 को U/A सर्टिफिकेट मिला है। बता दें कि फिल्म का रनटाइम 2.43 घंटे होगा। यानी फिल्म अच्छी खासी लंबी और कॉमेडी से भरपूर होगी। दर्शकों को फिल्म का कौन सा वर्जन देखने मिलेगा, इस पर अभी सस्पेंस बना हुआ है.

हाउसफुल 5 की स्टारकास्ट

बात हाउसफुल 5 की स्टारकास्ट की करें तो इसमें करीब 24 स्टार्स नजर आएंगे। फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, नाना पाटेकर, नरगिस फाखरी, जैकलीन फर्नांडीज, चित्रागंदा सिंह, सोनम बाजवा, जैकी श्रॉफ, सैंदर्या शर्मा, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, श्रेयश तलपड़े आदि है। डायरेक्टर तरुण मनसुखानी की इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला और फिरुजी खान ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म को नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया गया है। 6 जून को रिलीज हो रही इस फिल्म का बजट 300-350 करोड़ के करीब है।

अक्षय कुमार की हाउसफुल फ्रेंचाइजी के बारे में

अक्षय कुमार की हाउसफुल फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म 2010 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को साजिद खान ने डायरेक्ट किया था और ये जबरदस्त हिट रही थी। 2012 में हाउसफुल 2 आई थी और ये भी हिट रही। हाउसफुल का तीसरा पार्ट 2016 में आया था, जिसे साजिद-फराद डायरेक्ट किया था। 2019 में आई हाउसफुल 4 को ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। फिल्म के डायरेक्टर फराद सामजी थे।