Natu Natu गाने पर जमकर नाची ये भोजपुरी एक्ट्रेस, वैनिटी वैन में ही जमकर लगाए ठुमके

RRR का गाना 'Natu Natu' हर तरफ छाया हुआ है। आम आदमी से लेकर फिल्म स्टार्स तक इस पर रील्स बना रहे हैं। हाल ही में भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने शॉर्ट फ्रॉक में नाटू नाटू गाने पर जमकर डांस किया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। 

Share this Video

Monalisa Dance on Natu Natu Song: फिल्म RRR के गाने 'Natu Natu' ने जबसे बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड जीता है, तभी से ये गाना ट्रेंड में बना हुआ है। हर कोई गाने पर रील्स बना रहा है। भोजपुरी की पॉपुलर एक्ट्रेस मोनालिसा भी नाटू नाटू गाने पर डांस करने से खुद को रोक नहीं पाईं। मोनालिसा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो फ्लोरल प्रिंट वाली शॉर्ट फ्रॉक पहन नाटू नाटू गाने पर डांस करती दिख रही हैं। इस दौरान एक्ट्रेस ने हूबहू गाने के हुक स्टेप को फॉलो किया। खास बात ये है कि मोनालिसा ने ये डांस अपनी वैनिटी वैन में किया। एक्ट्रेस का डांस देख लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। किसी ने उनके डांस को नाइस तो किसी ने सुपर्ब बताया है। 

Related Video