1 जुलाई यानी आज से देश में 10 ऐसे बड़े बदलाव हुए हैं, जो आपके जीवन पर सीधा असर डालनेवाले हैं। आधार-पैन लिंक करने पर पेनल्टी लगेगा। एसी, गिफ्ट और दो पहिया खरीदने पर ज्यादा रुपए देने होंगे। इसके साथ ही आज से ही नया लेबर कोड भी लागू कर दिया जाएगा। जानें डिटेल।