Dheerendra Gopal

बीएससी (जीव विज्ञान), एमजेएमसी करने के साथ अमर उजाला से करियर की शुरूआत की। पत्रकारिता करियर के 12+ साल अमर उजाला, हिंदुस्तान, राजस्थान पत्रिका और पत्रिका टीवी जैसे कई प्रतिष्ठित मीडिया हाउस में काम किया। अभी एशियानेट न्यूज नेटवर्क के साथ जुड़ा हुआ हूं।
  • All
  • 2429 NEWS
  • 93 PHOTOS
  • 6 VIDEOS
2528 Stories by Dheerendra Gopal

कौन है मौलाना हिदायत उर रहमान जिसकी धमकियों से डर गया चीन, पाकिस्तान भी बेबस, अरबों के प्रोजेक्ट्स ठप

Jan 03 2023, 06:11 PM IST

Who is Maulana Hidayat ur Rehman: चीन के कई देशों में अपने प्रोजेक्ट्स के विस्तार को पाकिस्तान में झटका लगा है। अपनी बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (बीआरआई) के तहत बलूचिस्तान प्रांत के ग्वादार में कई बड़े प्रोजेक्ट्स के निर्माण में जुटे चीन के मंसूबे पर पानी फिरता दिख रहा है। बलूचिस्तान की आवाम चीनी प्रोजेक्ट्स के विरोध में उतर आई है जिसकी वजह से छह महीना से अधिक समय से सारे प्रोजेक्ट्स ठप पड़े हुए हैं। कोई भी चीन अधिकारी प्रोजेक्ट्स एरिया के आसपास भी नहीं फटक रहे और जो बंदरगाह पर थोड़े बहुत हैं वह अपने केबिन्स में दुबके हुए हैं। धमकियों से डरे चीनी काम करने से मना कर चुके हैं। दरअसल, दुनिया को डराने वाला चीन, बलूच नेता मौलाना हिदायत उर रहमान की धमकियों से सहमा हुआ है। गवादर राइट्स मूवमेंट के नेता रहमान ने साफ तौर पर चीनियों को प्रोजेक्ट्स एरिया के आसपास न भटकने की हिदायत दी है। आलम यह कि बीते साल जुलाई माह में खैबर पख्तूनख्वा के स्वात और शांगला जिलों में हाइड्रो पॉवर प्रोजेक्ट्स पर काम रूका पड़ा है और उसे दोबारा शुरू नहीं किया जा सका है।