Amitabh Budholiya

बीएससी (बायोलॉजी), पोस्ट ग्रेजुएशन हिंदी साहित्य, बीजेएमसी (जर्नलिज्म)। करीब 25 साल का लेखन और पत्रकारिता में अनुभव। एशियानेट हिंदी में जून, 2019 से कार्यरत। दैनिक भास्कर और उसके पहले दैनिक जागरण और अन्य अखबारों में सेवाएं। 5 किताबें प्रकाशित की हैं
  • All
  • 2675 NEWS
  • 394 PHOTOS
  • 8 VIDEOS
3077 Stories by Amitabh Budholiya

इजरायल-फिलिस्तीन के बीच फिर खूनी संघर्ष: अल-अक्सा मस्जिद से पत्थराव के बाद पुलिस ने दागी गोलियां

Apr 15 2022, 12:38 PM IST

यरूशलम. इजरायल की राजधानी यरूशलम(Israel based in Jerusalem) स्थित अल-अक्सा मस्जिद में शुक्रवार तड़के फिलिस्तीनी नागरिकों और इजरायल पुलिस के बीच खूनी संघर्ष(Palestinian-Israeli Police Conflict) हो गया। इसमें 59 फिलिस्तीनी नागरिकों के घायल होने की खबर है। कहा जा रहा है कि जब मस्जिद में हजारों की संख्या में मुस्लिम नमाज के लिए इकट्ठा हुए थे, तभी इजरायल पुलिस वहां पहुंची, जिससे विवाद हो गया। सोशल मीडिया पर संघर्ष की कई तस्वीरें वायरल हैं। हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि इस संघर्ष की वजह क्या है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, घटना के दौरान ऐसे कई वीडियो सामने आए हैं, जिसमें फिलिस्तीनी नागरिक इजरायल पुलिस पर  पत्थर फेंकते दिख रहे हैं। इससे पहले मई, 2021 में इजरायल और फिलिस्तीन के बीच 11 दिन खूनी संघर्ष हुआ था। इस संघर्ष में 64 बच्चों और 38 महिलाओं सहित फिलिस्तीन से 227 लोग मारे गए थे। जबकि 1620 लोग घायल हुए थे। इजरायल मे 11 लोग मारे गए थे। उधर, हमास और इस्लामिक जिहाद ने भी अपने 20 लड़ाकों के मारे जाने की बात स्वीकारी थी। हालांकि इजरायल ने दावा किया था कि हमास के 130 लड़ाके मारे गए। इस संघर्ष में गाजा पट्टी बुरी तरह बर्बाद हो गई थी।