Amitabh Budholiya

बीएससी (बायोलॉजी), पोस्ट ग्रेजुएशन हिंदी साहित्य, बीजेएमसी (जर्नलिज्म)। करीब 25 साल का लेखन और पत्रकारिता में अनुभव। एशियानेट हिंदी में जून, 2019 से कार्यरत। दैनिक भास्कर और उसके पहले दैनिक जागरण और अन्य अखबारों में सेवाएं। 5 किताबें प्रकाशित की हैं
  • All
  • 2675 NEWS
  • 394 PHOTOS
  • 8 VIDEOS
3077 Stories by Amitabh Budholiya

फिलीपींस में तूफान और बाढ़ ने ऐसी मचाई तबाही, लोगों को जैसे बना रेस्क्यू टीम उठाकर भागी, देखें Pics

Apr 13 2022, 12:06 PM IST

मनीला, फिलीपींस(MANILA, Philippines). ये तस्वीरें फिलीपींस में आए तूफान आगाटोन (Tropical Storm Agaton) के बाद चलाए जा रहे रेस्क्यू की हैं। इस तूफान ने भयंकर तबाही मचाई है। रेस्क्यू टीम ने कई लोगों को डूबने से बचाया। नेशनल डिजास्टर रिस्क रिडक्शन एंड मैनेजमेंट काउंसिल (NDRRMC) ने बुधवार को कहा कि ट्रॉपिकल स्टॉर्म आगाटोन यानी उष्णकटिबंधीय तूफान (Tropical Storm Agaton) के कारण मरने वालों की संख्या 43 हो गई है। NDRRMC के प्रवक्ता मार्क टिम्बल(Mark Timbal) ने कहा कि इनमें से 37 लोग लेटे प्रांत(Leyte province) से हैं, जबकि तीन सेंट्रल विसायस( Central Visayas) और तीन दावो क्षेत्र(Davao Region) से थे। NDRRMC की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, आगाटन मंगलवार की रात कमजोर पड़ गया था।