Don 3 Update. रणवीर सिंह की फिल्म डॉन 3 को लेकर ताजा जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि फिल्म कियारा आडवाणी की जगह नई हीरोइन ने एंट्री ली है। फिल्म 2026 में रिलीज होगी।
Creative eye makeup:कियारा आडवानी के खूबसूरत आई मेकअप लुक्स से लें प्रेरणा। ब्राउन काजल, विंग्ड आईलाइनर और स्टेटमेंट आई मेकअप से पार्टी और इवेंट्स में पाएं ग्लैमरस लुक। जानें कियारा आडवानी का बेस्ट आई मेकअप स्टाइल।
Kiara Advani Necklace Collection: कियारा आडवाणी की शादी की ज्वेलरी से प्रेरित होकर अपने वेडिंग लुक को और भी खास बनाएं। यहां कियारा की तरह डायमंड और एमराल्ड ज्वेलरी के बारे में जानें और अपने वेडिंग फंक्शन के लिए परफेक्ट ज्वेलरी चुनें।
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ( Kiara Advani, Sidharth Malhotra ) विम्बलडन 2024 ( Wimbledon 2024 ) में क्वार्टर फाइनल मैच देखने के लिए टेनिस कोर्ट में मौजूद थे। इस दौरान सिड अपने छाते को लेकर थोड़ा परेशान नज़र आए।
Kiara Advani Moonflower jacket Cost: हाल ही में कियारा आडवाणी को सारा अली खान का स्टाइल कॉपी करते हुए देखा गया। दोनों एक्ट्रेस ने एकसी 1,98,000 रूपए की मूनफ्लॉवर जैकेट पहनी थी। आखिर कौन लग रहा ज्यादा बेहतर?
Kiara Advani Mini Skirt Cost: कियारा आडवाणी ऑफ-व्हाइट बॉडीसूट और लक्जरी ब्रांड जैक्विमस की स्टेटमेंट-मेकिंग मिनी स्कर्ट में कमाल दिख रही थीं। देखने में सिंपल सी लग रही ये स्कर्ट असल में बहुत ज्यादा महंगी है।
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवाणी का दूसरे वेडिंग रिसेप्शन आज यानी रविवार 12 फरवरी को मुंबई में आयोजित किया जाएगा। इस रिसेप्शन से जुड़ी सारी डिटेल्स सामने आई हैं। आपको बता दें कि उन्होंने पहले रिसेप्शन दिल्ली में 9 फरवरी को ऑर्गेनाइज किया था।
इन दिनों किराया आडवाणी की शादी की चर्चाएं जोर-शोर से हो रही हैं। एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ 6 फरवरी को कियारा सात फेरे लेने जा रही हैं। कियारा काफी लग्जरियस लाइफ जीती हैं। उनके पास आलीशान बंगला है और एक से बढ़कर एक धांसू कार।