सार

Don 3 Update. रणवीर सिंह की फिल्म डॉन 3 को लेकर ताजा जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि फिल्म कियारा आडवाणी की जगह नई हीरोइन ने एंट्री ली है। फिल्म 2026 में रिलीज होगी।

Ranveer Singh Don 3 Actress. डायरेक्टर फरहान अख्तर की फिल्म डॉन 3 काफी समय से चर्चा में बनी हुई है। रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के लीड रोल वाली फिल्म को लेकर कहा जा रहा था कि ये बंद हो गई है। हालांकि,कुछ वक्त पहले ही फरहान ने क्लियर किया था कि फिल्म बंद नहीं हुई है और जल्दी ही इसकी शूटिंग शुरू होगी। इसी बीच मूवी की लीड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की प्रेग्नेंसी की खबर सामने आई। फिर बताया गया कि प्रेग्नेंसी की वजह से कियारा ने डॉन 3 छोड़ दी है। इसके बाद से फिल्म की लीड एक्ट्रेस को लेकर कयास लगाएं जा रहे है। अब खबर है कि डॉन 3 को नई एक्ट्रेस मिल गई है। फिलहाल मेकर्स ने ऑफिशियल कोई घोषणा नहीं की है।

कौन है Don 3 की नई हीरोइन

मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो रणवीर सिंह की डॉन 3 में काम करने से कियारा आडवाणी ने मना कर दिया है। उनका कहना है कि वे प्रेग्नेंसी में फिल्म की शूटिंग नहीं कर पाएगी। इसी बीच डॉन 3 में बतौर लीड एक्ट्रेस कृति सेनन का नाम सामने आ रहा है। बताया ये भी जा रहा है कि वे इसी महीने फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर देंगी। फिलहाल मेकर्स की तरफ से कोई अनाउंसमेंट नहीं हुई है। आपको बता दें कि फिल्म डॉन 3 में विक्रांत मैसी विलेन का रोल प्ले करेंगे। कहा जा रहा है कि फिल्म में रणवीर-विक्रांत के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। फिल्म 2026 में रिलीज होगी।

अब तक बन चुकी हैं 3 डॉन

आपको बता दें कि सबसे पहले फिल्म डॉन 1978 में बनी थी। इस फिल्म अमिताभ बच्चन-जीनत अमान और प्राण लीड रोल में थी। फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी। इसके बाद फरहान अख्तर ने 2006 में इसी नाम से यानी डॉन नाम से फिल्म बनाई। इसमें शाहरुख खान-प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में थे। फिल्म सुपरहिट रही। फिल्म 2011 में डॉन 2 बनी। इसमें भी शाहरुख-प्रियंका ही थे। ये मूवी भी हिट रही। इसी के बाद से इसके तीसरे पार्ट का इंतजार हो रहा है। तीसरे पार्ट शाहरुख की जगह रणवीर सिंह डॉन का रोल प्ले करते नजर आएंगे।