सार

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं! सोशल मीडिया पर एक प्यारी तस्वीर शेयर कर उन्होंने अपने फैंस को यह खुशखबरी दी।

Kiara Advani Pregnant: बॉलीवुड के पॉपुलर कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्द ही पेरेंट्स बनने जा रहे हैं। इस बात का खुलासा कपल ने सोशल मीडिया पर प्यारा सा पोस्ट शेयर कर किया है। वहीं इस खबर को सुनने के बाद कपल के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है।

कियारा ने ऐसे शेयर की गुड न्यूज

कियारा ने इस बात का खुलासा करते हुए एक फोटो शेयर की, जिसमें कियारा और सिद्धार्थ बेबी के मोजे को दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। इस फोटो को शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'हमारी जिंदगी का सबसे खूबसूरत तोहफा। जल्द ही आ रहा है।' ऐसे में कियारा के इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस से लेकर सेलेब्स तक उनको बधाई देने लगे। जहां हुमा कुरेशी ने लिखा, 'अरे वाह बधाई हो।' नेहा धूपिया ने लिखा, 'बहुत खुशी हुई।' वहीं फैंस ने लिखा कि आप सबसे अच्छे मां और पिता बनने जा रहे हैं। हम आप दोनों और आपके पूरे परिवार के लिए बहुत खुश हैं।' वहीं कुछ लोगों ने कहा कि कियारा और सिद्धार्थ ने बेस्ट न्यूज शेयर की है।

View post on Instagram
 

 

ऐसे हुई थी कियारा और सिद्धार्थ की मुलाकात

आपको बता दें कियारा और सिद्धार्थ की मुलाकात 2021 में फिल्म 'शेरशाह' के सेट पर हुई थी। इस दौरान दोनों की दोस्ती हुई और फिर दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे। वहीं यह फिल्म भी सुपहिट साबित हुई थी। इसके बाद लंबे समय तक डेट करने के बाद कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 7 फरवरी 2023 को राजस्थान में ग्रैंड वेडिंग कर ली। इस शादी में कपल के क्लोज फ्रेंड्स और फैमिली मौजूद थी। वहीं अब शादी के दो साल बाद कपल पेरेंट्स बनने जा रहा है।

और पढ़ें..

फिल्मों से संन्यास ले रहे 82 साल के अमिताभ बच्चन? बिग बी ने खुद कह दी यह बात