सार

Kiara Advani Necklace Collection: कियारा आडवाणी की शादी की ज्वेलरी से प्रेरित होकर अपने वेडिंग लुक को और भी खास बनाएं। यहां कियारा की तरह डायमंड और एमराल्ड ज्वेलरी के बारे में जानें और अपने वेडिंग फंक्शन के लिए परफेक्ट ज्वेलरी चुनें।

 

Kiara Advani Inspired Jewellery: कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा (kiara advani sidharth malhotra) बॉलीवुड के स्टार कपल है। दोनों की जोड़ी पर फैंसी जान छिड़कते हैं। 2025 में कपल ने फैंस को खुशखबरी सुनाई। सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कियारा ने मां बनने की (Kiara Advani pregnancy news) जानकारी दी है। बता दें, ये कपल 2023 में शादी के बंधन में बंधा था। बता दें, कियारा ने अपने वेडिंग लुक से बहुत सुर्खियां बंटोरी थीं। यहां शादी के तीन साल भी मॉर्डन ब्राइड एक्ट्रेस की ज्वेलरी कॉपी करती हैं। आप भी वेडिंग ज्वेलरी की तलाश में है लेकिन समझ नहीं आ रहा क्या पहनें तो कियारा आडवाणी की ज्वेलरी कलेक्शन जरूर चेक करें।

1) डायमंड लवर कियारा आडवाणी (Kiara Advani Diamond Jewellery)

आप भी वेडिंग ज्वेलरी ढूंढ रही हैं तो कियारा की तरह हीरे से बनी ज्वेलरी खरीदें। पहली फोटो में ब्लैक साड़ी को क्लासी लुक देते हुए एक्ट्रेस ने डबल लेयर नेकलेस कैरी किया है। जिसमें छोटे-छोटे एमराल्ड लगे हैं। ये बहुत महंगा होगा हालांकि आप ड्यूप डिजाइन में ऐसा हार खरीद सकती हैं। जबकि दूसरी फोटो में स्टाइल अपडेट करत हुए कियारा ने अनकट डायमंड पर रानीहार कैरी किया है। ये आजकल मॉर्डन ब्राइड्स को खूब पसंद आ रहा है।

ये भी पढ़ें- Kiara Advani Pregnant: पेरेंट्स बनने जा रहे कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा, ऐसे किया खुलासा

2) डबल लेयर नेकलेस डिजाइन (Double Layer Necklace Designs) 

हल्दी से लेकर रिसेप्शन तक कियारा आडवाणी सा डबल लेयर नेकलेस कैरी किया जा सकता है। एक्ट्रेस रोज डामयंड में चुना है। हालांकि इसे खरीदना हर किसी के बजट में नहीं होगा। आप इसे रोज गोल्ड या फिर आर्टिफिश्यिल पैटर्न पर चुनें। ऐसे हार का ड्यूप 1 हजार रु तक मिल जाएगा।

3) कियारा आडवाणी वेडिंग ज्वेलरी (Kiara Advani Wedding Jewellery) 

कियारा आडवाणी ने शादी के जोडे़ से लेकर रिसेप्शन गाउन तक ग्रीन एमराल्ड ज्वेलरी कैरी थी। जो अब फैशन स्टेटमेंट बन गया है। चाहे अनंत अंबानी की शादी या फिर कोई इवेंट ज्यादा हीरोइन ग्रीन स्टोन पहने नजर आती हैं। आप भी ऐसी ज्वेलरी खरीद कर सेलेब लुक पा सकती हैं।

4) लेयर हार और चोकर नेकलेस ( Layer & Choker Necklace Trends) 

मल्टीकलर लहंगा को मिनिमल रखते हुए कियारा आडवाणी ने लेयर कैरी किया है। जो बहुत प्यारा लग रहा है। आप इसे मेहंदी या फिर संगीत के फंक्शन में पहन सकती हैं। यदि हैवी नेकलेस पसंद नहीं तो स्टोन वाला चोकर नेकलेस ट्राई करें। ये भी मिनिमल और सोबर लुक के लिए परफेक्ट है।

ये भी पढ़ें- Sidharth Malhotra कान खोल सुनें, कियारा आडवाणी ने बताई लाइफ पार्टनर में होने वाली कंपलसरी खूबियां, देखें पिक्स