सार

Pahalgam Attack के बाद Operation Sindoor पर बोले Global Analyst Michael Rubin, कहा – आतंकवाद के खिलाफ Israel जैसे Mossad मॉडल को अपनाए India. जानें क्यों बोले Rubin – Golda Meir से सीखें PM Modi.

Operation Sindoor: पाकिस्तान द्वारा भारत में आतंक फैलाने की बढ़ती कोशिशों और ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के तहत भारत की जवाबी कार्रवाई के बीच अमेरिका के टॉप डिफेंस एनालिस्ट माइकल रुबिन (Michael Rubin) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अब इजरायल के मॉडल से सीखना चाहिए।

गोल्डा मेयर का दिया उदाहरण

रुबिन ने इजरायल की पूर्व प्रधानमंत्री गोल्डा मेयर (Golda Meir) का उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे उन्होंने 1972 के म्यूनिख ओलंपिक हमले के बाद दुनिया भर में आतंकियों का पीछा कर उन्हें खत्म किया, वैसे ही भारत को भी करना चाहिए। उन्होंने कहा कि गोल्डा मेयर ने सात साल तक लगातार आतंकियों को ढूंढा और खत्म किया। अगर भारत को आतंक के इस चक्रव्यूह को तोड़ना है तो यही रास्ता है।

भारत की रणनीति 'सटीक और संतुलित' – रुबिन

माइकल रुबिन ने भारत की जवाबी कार्रवाई की प्रशंसा करते हुए कहा कि भारत बहुत सोच-समझकर कदम उठा रहा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान बौखलाया हुआ है जबकि भारत शांत, सटीक और रणनीतिक रूप से आगे बढ़ रहा है। ये एक बड़ी कूटनीतिक और सैन्य सफलता है।

आतंकी पालने वाले पाक को अब करना होगा फैसला

रुबिन ने पाकिस्तान को चेताते हुए कहा कि अब पाकिस्तान यह बहाना नहीं बना सकता कि वो आतंकियों के बारे में कुछ नहीं जानता। अगर वो खुद को आतंक मुक्त देश साबित करना चाहता है तो उसे तुरंत सभी आतंकी कैंप बंद करने होंगे और हर आतंकवादी को भारत को सौंपना होगा – भले ही वो वर्दी में क्यों न हो।

पाकिस्तान के साथ मिलकर काम कर रहा है तुर्की

इस बीच भारत सरकार ने खुलासा किया कि पाकिस्तान ने 300-400 तुर्की (Turkey) निर्मित ड्रोन का इस्तेमाल कर भारतीय एयरस्पेस का उल्लंघन किया। ये ड्रोन Asis Guard Songar मॉडल के थे जिनसे सीमा पार से हमले की साजिश रची गई। तुर्की ने इस आतंकी हमले की निंदा तक नहीं की बल्कि पाकिस्तान को समर्थन देना जारी रखा है।