Trump के साथ खड़ा पति तो पत्नी ने Musk को चुना... दिलचस्प है अमेरिका के इस पावर कपल की कहानी

| Published : Jun 09 2025, 12:09 PM IST
Share this Video

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अरबपति एलॉन मस्क के बीच संबंधों में तल्खी अब दुनियाभर में चर्चा का विषय बनी हुई है। इन दोनों कद्दावर शख्सियतों के बीच की लड़ाई तमाम लोगों के लिए परेशानी का सबब बनती जा रही है। इसी लड़ाई में अमेरिका का एक पावर कपल भी फंसता नजर आ रहा है। इस पावर कपल ने इस घटनाक्रम को और भी दिलचस्प बना दिया है। दरअसल इस पावर कपल का नाम स्टीफन मिलर और केटी मिलर है। यह दोनों ट्रंप और मस्क की लड़ाई के बीच उनके भरोसेमंद साथियों की तरह से खड़े नजर आ रहे हैं। एक तरफ स्टीफन जहां इस लड़ाई में ट्रंप के साथ में खड़े हैं तो वहीं दूसरी ओर केटी ने मस्क का चुनाव किया है। स्टीफन जो राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और नीतिगत मामलों के डिप्टी डायरेक्टर हैं उन्हें डोनाल्ड ट्रंप का भरोसेमंद माना जाता है। स्टीफन 2009 से ही अवैध प्रवासियों के लिए आवाज उठाते रहे हैं और ट्रंप के साथ उनके संबंध 2016 में तब से बेहतर हुए जब ट्रंप पहली बार राष्ट्रपति बनें। ट्रंप के तमाम भाषणों में अवैध प्रवासियों, मुस्लिमों के लिए जो सख्ती होती है उसके पीछे मिलर का ही हाथ बताया जाता है।

Related Video