)
टैरिफ को लेकर US कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला, क्या अब बढ़ेगी ट्रंप की टेंशन?
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप को बड़ा झटका लगा है। अमेरिकी अपील कोर्ट ने उनकी आर्थिक नीतियों पर सवाल उठाते हुए अधिकांश टैरिफ को गैरकानूनी करार दिया है। कोर्ट का कहना है कि राष्ट्रपति को आपातकालीन शक्तियां तो प्राप्त हैं, लेकिन टैरिफ लगाने का अधिकार नहीं। ट्रंप ने इस फैसले को पूरी तरह खारिज कर दिया और इसे “पक्षपातपूर्ण” बताया। उनका कहना है कि अगर ये फैसला बरकरार रहा तो यह अमेरिका की अर्थव्यवस्था को तबाह कर देगा। अब ट्रंप प्रशासन इस मामले को सुप्रीम कोर्ट तक ले जाने की तैयारी कर रहा है।