Bangladesh में अब नया बवाल, देश के फाउंडर के साथ भीड़ ने ये क्या कर डाला
धाका (बांग्लादेश): एक भीड़ ने बांग्लादेश के संस्थापक पिता शेख मुजीबुर रहमान के स्मारक और आवास, धनमंडी 32 में तोड़फोड़ की, जिसमें उन्होंने अवामी लीग पर प्रतिबंध लगाने की मांग की। इस घटना में भीड़ ने स्मारक और आवास को क्षतिग्रस्त कर दिया और अवामी लीग के खिलाफ नारे लगाए ।