)
Donald Trump ने फिर बोली India-Pakistan जंग रुकवाने की बात | 5 फाइटर जेट गिरने का भी किया ज़िक्र
Washington, D.C. | 18 जुलाई 2025: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक इंटरव्यू में India-Pakistan से जुड़ा चौंकाने वाला दावा किया है। उन्होंने कहा कि हमने कई युद्ध रोके, सबसे बड़ा था भारत और पाकिस्तान के बीच। 5 जेट गिराए गए थे, दोनों देश न्यूक्लियर हैं, हालात बिगड़ते जा रहे थे...हमने ट्रेड डील रोकने की धमकी देकर हालात को शांत किया।