'शहादत मंजूर लेकिन वापसी नहीं' क्या बोले ईरान में फंसे रविश जैदी के पिता । Isarel Iran War

| Published : Jun 20 2025, 12:07 PM IST
Share this Video

ईरान के एक न्यूज़ चैनल पर ऑन-एयर मिसाइल हमला हुआ। उसी चैनल में काम करने वाले भारतीय रिपोर्टर रवीश ज़ैदी इस हमले में 20 सेकंड से बाल-बाल बच गए। लखनऊ में उनके पिता ने मीडिया से कहा – "अगर बेटा वहीं शहीद हो जाता तो भी अफसोस नहीं होता। हमारी कौम 1400 साल से कुर्बानी देती आ रही है। हम चाहते हैं कि बेटा हालात सुधरने से पहले वापस न आए।" इस बयान ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है।

Related Video