वीडियो: ग्रीस दौरे पर पीएम मोदी बोले- हमारे संबंधों की नींव जितनी प्राचीन उतनी ही मजबूत

ग्रीस दौरे के दौरान साझा पीएम मोदी ने भारत औऱ ग्रीस के संबंधों को लेकर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच का रिश्ता इतना मजबूत है कि 40 साल से भारत के पीएम यहां नहीं आए लेकिन फिर भी रिश्तों की गहराई कम न हुई।

| Updated : Aug 25 2023, 05:21 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

पीएम मोदी ने कहा कि 40 सालों बाद भारत का कोई पीएम ग्रीस आया है। लेकिन इस बीच न हमारे संबंधों की गहराई कम हुई है न दोस्ती कमजोर हुई है। भारत और ग्रीस के संबंधों की नींव जितनी पुरानी है उतनी ही मजबूत भी है। 

Related Video