)
हंसी-मजाक और... Mexico और South Korean नेताओं के साथ दिखा PM Modi का ये अंदाज । G7 Summit
कनाडा के कनानासकीस में चल रहे G7 समिट में पीएम मोदी की मौजूदगी चर्चा का विषय बनी हुई है। उन्होंने मेक्सिको की पहली महिला राष्ट्रपति क्लॉडिया शीनबाउम और साउथ कोरिया के राष्ट्रपति ली जे-म्युंग से मुलाकात की। खास बात ये रही कि गंभीर चर्चाओं के बीच भी तीनों नेताओं के बीच हंसी-मज़ाक और दोस्ताना अंदाज़ देखने को मिला।