)
PM Modi Canada Visit: Italy PM Giorgia Meloni से मिले PM Modi, क्या हुई बात?
कनाडा के कनानसकीस में आयोजित 51वें G7 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की मुलाकात ने एक बार फिर "Melodi" मोमेंट को चर्चा में ला दिया है। दोनों नेताओं के बीच यह बातचीत वैश्विक सहयोग, रणनीतिक साझेदारी और दोस्ताना संबंधों की एक नई झलक थी। सोशल मीडिया पर फिर से यह तस्वीरें वायरल हो रही हैं।