)
G7 Summit में PM Modi का जलवा! विश्व नेताओं संग दिखे एक फ्रेम में
कनाडा के कनानसकीस में आयोजित 51वें G7 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व नेताओं के साथ आधिकारिक ग्रुप फोटो में नजर आए। इस तस्वीर में भारत की वैश्विक उपस्थिति और कूटनीतिक प्रभाव साफ झलकता है। G7 मंच पर मोदी की मौजूदगी भारत की बढ़ती भूमिका का प्रतीक बनी।