Pahalgam की घटना के बाद Pakistan को सता रहा डर, Defence Minister ने कर दिया साफ

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में खलबली मची है। रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के बयान से इसका अंदाजा भी लगाया जा सकता है। भारत में इस घटना के विरोध में प्रदर्शन जारी हैं। 

Share this Video

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में जो हुआ, उसे पूरी दुनिया ने देखा। जब आतंकियों ने इंसानियत को ताक पर रखते हुए विशेष धर्म के लोगों को निशाना बनाया और बेरहमी से उनकी जान ले ली। इस घटना के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी हुंकार से पीड़ित परिवारों को न्याय मिलने का भरोसा दिलाया था। जिसका डर अब पाकिस्तान को सताने लगा है। इसका अंदाज़ा पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ के बयान से लगाया जा सकता है। पाकिस्तान के रक्षामंत्री के इस बयान के बाद भारत के तमाम नेताओं की ओर से भी प्रतिक्रिया दी गई है। हालांकि पहलगाम की घटना को लेकर भारत में जमकर नाराजगी है और विरोध प्रदर्शन भी हो रहा है।