Israel Iran War: दिल्ली से आई शांति की आवाज़, नेतन्याहू-Modi में हाई लेवल बातचीत"

| Published : Jun 14 2025, 02:02 PM IST
Share this Video

Middle East में बढ़ते तनाव के बीच, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन किया और उन्हें मौजूदा स्थिति से अवगत कराया। नेतन्याहू ने ईरान के खिलाफ तेल अवीव द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन राइजिंग लॉयन के मद्देनजर उभरती स्थिति के बारे में जानकारी दी। प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की चिंताओं को साझा किया और क्षेत्र में शांति और स्थिरता की जल्द बहाली की आवश्यकता पर जोर दिया। पीआईबी द्वारा जारी बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आज इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात हुई। प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने प्रधानमंत्री को इजराइल और ईरान के बीच हाल के घटनाक्रमों और उभरती स्थिति के बारे में जानकारी दी। प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की चिंता साझा की और क्षेत्र में शांति और स्थिरता की शीघ्र बहाली की आवश्यकता पर बल दिया। दोनों नेताओं ने संपर्क में बने रहने पर सहमति जताई। बता दें कि इससे पहले इज़राइल रक्षा बल ने कहा कि इज़राइल ने ईरान में "सटीक, पूर्वव्यापी हमला" किया है। प्रवक्ता बीजी एफी डेफ्रिन ने कहा कि हमलों का उद्देश्य ईरान के परमाणु ठिकानों को नुकसान पहुंचाना है। ईरानी राज्य मीडिया ने पुष्टि की कि तेहरान में इजरायली हमले में ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कमांडर होसैन सलामी की भी मौत हो गई है।

Related Video