Indians Kidnapped in Mali : माली में 3 भारतीयों को उठा ले गए आतंकवादी, मोदी सरकार ने क्या कहा?

माली में आतंकी हमले के दौरान तीन भारतीय नागरिकों का अपहरण हुआ। भारत सरकार ने इस मामले को लेकर चिंता जताई और सुरक्षित रिहाई की अपील की। अन्य भारतीयों को दूतावास से संपर्क में रहने को कहा गया।

Gaurav Shukla | ANI | | Published : | | Updated : Jul 03 2025, 09:38 AM
Share this Video

पश्चिम अफ्रीकी देश माली में मंगलवार को हुए आतंकी हमलों के दौरान एक हैरान करने वाली घटना सामने आई। यहां तीन भारतीय नागरिकों को किडनैप कर लिया गया है। भारत सरकार ने इस घटना पर गहरी चिंता जताई है। इसी के साथ माली सरकार से तत्काल और सुरक्षित रिहाई सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने की अपील की है। इस घटना के बाद वहां मौजूद अन्य भारतीयों से भी दूतावास के संपर्क में रहने को कहा गया है। भारत सरकार लगातार स्थानीय प्रशासन और सरकार के संपर्क में है। भारतीयों की सुरक्षा को लेकर हरसंभव प्रयास भी किया जा रहा है। 
 

Related Video