'अमानवीय, हथकड़ी-चैन डालकर हमारे लोगों को अमेरिका ने भेजा': Gaurav Gogoi ने कहा- जवाब दें MODI

| Published : Feb 06 2025, 03:01 PM IST
Share this Video

अमेरिका ने 104 भारतीय प्रवासियों को वापस भेज दिया है, जो अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे। ये प्रवासी मुख्य रूप से पंजाब से थे और उन्होंने अमेरिका में बेहतर भविष्य की आशा में खतरनाक यात्रा की थी ।इन प्रवासियों को अमेरिकी सैन्य विमान से अमृतसर लाया गया था। उनके परिवारों ने बताया कि उन्हें अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश करने के लिए 30 लाख से 50 लाख रुपये तक का भुगतान करना पड़ा था।कांग्रेस पार्टी ने इस मुद्दे पर लोकसभा में एक स्थगन प्रस्ताव दायर किया है, जिसमें अमेरिका द्वारा प्रवासियों के साथ दुर्व्यवहार के बारे में चिंता व्यक्त की गई है। कांग्रेस के नेता गौरव गोगोई ने कहा है कि प्रवासियों को हथकड़ी और बेड़ियों में रखा गया था, जो उनके सम्मान और मानवाधिकारों के बारे में गंभीर सवाल उठाता है ।

Related Video