घाना संसद अध्यक्ष भारत की पार्टियों की संख्या सुन रह गए दंग! | PM Modi Meeting

Gaurav Shukla | Published : | | Updated : Jul 04 2025, 01:07 PM
Share this Video

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घाना में अपनी ऐतिहासिक और सार्थक यात्रा को समाप्त करते हुए अब Trinidad & Tobago के पोर्ट ऑफ स्पेन के लिए प्रस्थान किया है। घाना में उन्होंने संसद को संबोधित किया, भारतीय समुदाय से मुलाकात की और भारत-घाना मित्रता को नए आयाम दिए। अब उनकी यात्रा अगले महत्वपूर्ण पड़ाव की ओर बढ़ रही है — पोर्ट ऑफ स्पेन, जहां वो भारतीय समुदाय और स्थानीय नेताओं से संवाद करेंगे।

Related Video