एपस्टीन सेक्स स्कैंडल में अमेरिकी जस्टिस डिपार्टमेंट ने 3 लाख दस्तावेज जारी किए हैं। इनमें बिल क्लिंटन, माइकल जैक्सन और प्रिंस एंड्रयू की तस्वीरें शामिल हैं। कई फाइलें अभी भी जांच के कारण छिपी हुई हैं।
Jeffrey Epstein Files Released: एपस्टीन सेक्स स्कैंडल एक बार फिर पूरी दुनिया में चर्चा का केंद्र बन गया है। अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस ने जेफ्री एपस्टीन से जुड़ी जांच के तहत करीब तीन लाख दस्तावेज सार्वजनिक कर दिए हैं। इन फाइलों में न सिर्फ हजारों पन्नों के कोर्ट डॉक्यूमेंट और ईमेल शामिल हैं, बल्कि हजारों ऐसी तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिनमें दुनिया की कई बड़ी और ताकतवर हस्तियां नजर आ रही हैं। इन खुलासों ने अमेरिकी राजनीति, हॉलीवुड और ब्रिटिश राजशाही तक में हलचल मचा दी है। हालांकि, यह साफ नहीं है कि इन दस्तावेजों का असर कितना बड़ा होगा, लेकिन इतना तय है कि एपस्टीन मामला एक बार फिर जिंदा हो गया है।

आखिर एपस्टीन फाइलें अचानक क्यों जारी की गईं?
दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 18 नवंबर को एक कानून पर हस्ताक्षर किए थे। इस कानून के तहत आदेश दिया गया था कि जेफ्री एपस्टीन से जुड़े सभी दस्तावेज 30 दिनों के भीतर सार्वजनिक किए जाएं। 19 दिसंबर को यह समय सीमा पूरी हुई और इसके बाद शुक्रवार देर रात भारतीय समय के मुताबिक करीब ढाई बजे से फाइलें जारी की जाने लगीं। पहले इन दस्तावेजों के चार सेट जारी किए गए और कुछ ही घंटों बाद पांचवां सेट भी सार्वजनिक कर दिया गया।

इन 3 लाख दस्तावेजों में आखिर है क्या?
जस्टिस डिपार्टमेंट के मुताबिक, जो फाइलें जारी की गई हैं उनमें शामिल हैं-
- हजारों पेज के कोर्ट डॉक्यूमेंट।
- ईमेल और निजी नोट्स।
- फ्लाइट रिकॉर्ड।
- गवाहों के बयान।
- करीब 95,000 फोटो और वीडियो।
- कुल डेटा लगभग 2.5 GB से ज्यादा।
हालांकि, कई तस्वीरों में यह साफ नहीं है कि वे कहां और कब ली गई थीं।

किन-किन मशहूर हस्तियों की तस्वीरें सामने आई हैं?
एपस्टीन फाइलों में जिन नामों और तस्वीरों ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी हैं, उनमें शामिल हैं-
- पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन
- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प
- पॉप स्टार माइकल जैक्सन
- ब्रिटेन के प्रिंस एंड्रयू और उनकी पत्नी सारा फर्ग्यूसन
- टीवी होस्ट ओप्रा विन्फ्रे
- हॉलीवुड अभिनेता केविन स्पेसी और क्रिस टकर
- अरबपति कारोबारी रिचर्ड ब्रैनसन
कुछ तस्वीरों में बिल क्लिंटन लड़कियों के साथ पूल में नहाते और पार्टी करते नजर आ रहे हैं, जिसने सबसे ज्यादा विवाद खड़ा किया है।

क्या इन तस्वीरों से कोई अपराध साबित होता है?
यही सबसे बड़ा सवाल है। जस्टिस डिपार्टमेंट ने साफ किया है कि तस्वीरों में किसी अपराध का सीधा सबूत होना जरूरी नहीं है। कई फोटो पहले भी सामने आ चुकी हैं। इसलिए यह कहना फिलहाल मुश्किल है कि इन फाइलों से किस पर कानूनी कार्रवाई होगी।

जेफ्री एपस्टीन कौन था और उस पर आरोप क्या थे?
- जेफ्री एपस्टीन एक अमेरिकी फाइनेंसर था।
- 70 के दशक में वह एक स्कूल टीचर था।
- 80 के दशक में अरबपतियों का पैसा मैनेज करने लगा।
- 90 के दशक में वह खुद अमेरिका के अमीरों में गिना जाने लगा।
- लेकिन 2005 में उस पर नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण के गंभीर आरोप लगे।
- 2008 में उसे दोषी ठहराया गया और 18 महीने की सजा हुई, लेकिन जेल से बाहर आने के बाद भी उसकी गतिविधियां जारी रहीं।

एपस्टीन की मौत पर आज भी सवाल क्यों हैं?
2019 में गिरफ्तारी के बाद न्यूयॉर्क की जेल में एपस्टीन की मौत हो गई। सरकारी तौर पर इसे आत्महत्या बताया गया, लेकिन CCTV कैमरे बंद थे। गार्ड मौजूद नहीं थे। कई सवालों के जवाब कभी नहीं मिले। इसी वजह से एपस्टीन की मौत आज भी एक रहस्य बनी हुई है।

सरकार कुछ जानकारी क्यों छिपा रही है?
फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कानून यह कहता है कि दस्तावेज सिर्फ इसलिए नहीं रोके जा सकते क्योंकि उनसे किसी को शर्मिंदगी होगी। लेकिन कुछ खास वजहों से जानकारी छिपाई जा सकती है-
- पीड़ितों की पहचान की सुरक्षा।
- बच्चों के यौन शोषण से जुड़ी सामग्री।
- हिंसा से जुड़े दृश्य।
- चल रही जांच पर असर।
- राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति।

क्या सभी राजनीतिक दल सरकार से नाराज हैं?
हां। अमेरिका की दोनों बड़ी राजनीतिक पार्टियों ने जस्टिस डिपार्टमेंट की आलोचना की है। सांसदों का कहना है कि बहुत ज्यादा हिस्से काले कर दिए गए हैं। सभी दस्तावेज एक साथ जारी नहीं किए गए। कई फाइलों की जांच अभी भी अधूरी है।

1200 से ज्यादा पीड़ित, फिर भी अधूरी सच्चाई?
डिप्टी जस्टिस मिनिस्टर टॉड ब्लांश के मुताबिक, अब तक 1200 से ज्यादा पीड़ितों या उनके परिवारों की पहचान हो चुकी है। उन्होंने माना कि जारी की गई फाइलें पूरी नहीं हैं और 200 से ज्यादा वकील अभी भी दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं।

क्या यह खुलासा आखिरी है या अभी और राज खुलेंगे?
खुद जस्टिस डिपार्टमेंट मान चुका है कि अभी और फाइलें सामने आनी बाकी हैं। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि एपस्टीन सेक्स स्कैंडल की कहानी अभी खत्म नहीं हुई है। एपस्टीन सेक्स स्कैंडल से जुड़े ये 3 लाख दस्तावेज भले ही पूरी सच्चाई न बताएं, लेकिन उन्होंने एक बार फिर दुनिया की ताकतवर हस्तियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। आने वाले दिनों में यह मामला और कितनी बड़ी हलचल मचाएगा, इसका जवाब अभी भविष्य के पन्नों में छिपा है।


