)
BRICS अमेरिका के लिए खतरा? | Trump का भारत और डॉलर पर बड़ा बयान!
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने BRICS देशों पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि "BRICS डॉलर को कमजोर करने की साजिश है" और भारत जैसे देशों को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। क्या BRICS वाकई अमेरिका की आर्थिक बादशाहत को चुनौती दे रहा है? क्या भारत को 10% टैरिफ देना होगा?