बहरीन में पाकिस्तान पर जमकर बरसे ओवैसी, खूब लगाई लताड़ - Video
ऑपरेशन सिंदूर के तहत, भारतीय प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तान की कार्रवाइयों का पर्दाफाश करने विभिन्न देशों का दौरा कर रहा है। बहरीन में, असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान के खिलाफ खुलकर आवाज उठाई। यह प्रतिनिधिमंडल आगे सऊदी अरब, कुवैत और अल्जीरिया भी जाएगा।
ऑपरेशन सिंदूर पर दुनिया के देशों को भारत का रुख बताने के लिए भारत की ओर से 7 प्रतिनिधिमंडल अलग अलग देश गए हैं। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों के द्वारा अलग-अलग देशों में जाकर पाकिस्तान की पोल खोलने का काम किया जा रहा है। इसी कड़ी में बैजयंत पांडा के नेतृत्व में ऑल पार्टी डेलिगेशन बहरीन पहुंचा। यहां डेलीगेशन के सभी सदस्यों ने पाकिस्तान के खिलाफ भारत के रुख को स्पष्ट किया। वहीं इस ग्रुप में असदुद्दीन ओवैसी भी शामिल हैं। असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर मोर्चा खोला। उन्होंने खुले मंच से पाक के नापाक इरादों और हरकतों की जमकर आलोचना की। आपको बता दें कि यह डेलिगेशन बहरीन के बाद सऊदी अरब, कुवैत और अल्जीरिया जाएगा।