कार्यक्रम में हुई एक चूक और फिर सवालों में घिरे कांग्रेस नेता राहुल गांधी, Viral Video में लगा राष्ट्रगान के अपमान का आरोप

राहुल गांधी के अमेरिका दौरे के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में राष्ट्रगान का अपमान किए जाने का आरोप लग रहा है। वायरल वीडियो पर लोगों की जमकर नाराजगी भी देखने को मिल रही है।

| Updated : May 31 2023, 05:06 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस समय अमेरिका दौरे पर हैं। वहां उनके द्वारा तमाम भारतीयों से मुलाकात की गई। हालांकि बुधवार को उनके कार्यक्रम के दौरान खालिस्तानी झंडे भी लहराए गए। इस बीच राहुल के कार्यक्रम का एक वीडियो और भी वायरल हो रहा है जिसमें राष्ट्रगान का अपमान किए जाने का दावा किया जा रहा है। 

वायरल हो रहे वीडियो में मंच पर कुछ बच्चे खड़े नजर आ रहे हैं। यहां मंच के सामने मौजूद कुर्सियों पर कुछ लोग खड़े हैं और कुछ बैठे हुए हैं। इस वीडियो वहां राष्ट्रगान बजता है। वीडियो में राष्ट्रगान बजने के बाद भी सभी लोग खड़े नहीं होते। हालांकि कुछ लोग कुर्सी छोड़कर सावधान की मुद्रा में खड़े हो जाते हैं। इसके बाद बीच में ही राष्ट्रगान को रोका जाता है और सूचित किया जाता है कि यह माइक टेस्टिंग हो रही थी। जिस दौरान का यह वीडियो है उस समय राहुल गांधी मंच पर मौजूद नहीं थे। इस वीडियो को देखकर लोग सोशल मीडिया पर राहुल गांधी के खिलाफ जमकर टिप्पणी कर रहे हैं। हालांकि एशियानेट न्यूज हिंदी इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। 

Related Video