हाथ जोड़े घुटनों पर बैठे अल्बानिया के PM, अनोखा वेलकम देख शरमा गईं इटली PM जॉर्जिया मेलोनी-VIDEO

Share this Video

इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी (Giorgia Meloni) और अल्बानिया के प्रधानमंत्री एडी रामा (Albanian PM Edi Rama) का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अल्बानिया के प्रधानमंत्री एडी रामा इटली की पीएम मलोनी के लिए रेड कार्पेट पर घुटनों पर बैठे नजर आए. घुटनों पर बैठे एडी रामा के दोनों हाथ नमस्कार की मुद्रा में जुड़े हैं और सामने से मलोनी आ रही हैं. एडी रामा तक पहुंचने के बाद मलोनी मुस्कुराती हैं. फिर दोनों नेता बेहद गर्मजोशी से गले मिलते हैं और साथ में फोटोशूट कराते हैं. दरअसल यह मामला अल्बानिया की राजधानी टिराना में चल रहे यूरोपियन पॉलिटिकल कम्यूनिटी समिट का है. इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मलोनी इस समिट में भाग लेने के लिए जब टिराना पहुंचीं तो उनके स्वागत में मेजबान अल्बानिया के प्रधानमंत्री सभी के सामने रेड कार्पेट पर घुटनों पर बैठ गए.

Related Video