एक धमाका और कई फीट ऊंचे, चीथड़ों में उड़े तालिबानी, तालिबानियों पर हमले का दावा वाला वीडियो वायरल

वीडियो डेस्क। Afghanistan में तालिबान (Taliban in Afghanistan) के कब्जे के बावजूद पंजशीर (Panjshir Valley) घाटी अभी भी उनकी पकड़ से दूर है। यहां मसूद के मुजाहिदीन लड़ाकों ने 300 तालिबानियों को मार गिराया है। पंजशीर पर कब्जा करने पहुंचे तालिबानी लड़ाकों को उम्मीद नहीं थी कि उन्हें घेरकर मार गिराया जाएगा। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। Afghanistan में तालिबान (Taliban in Afghanistan) के कब्जे के बावजूद पंजशीर (Panjshir Valley) घाटी अभी भी उनकी पकड़ से दूर है। यहां मसूद के मुजाहिदीन लड़ाकों ने 300 तालिबानियों को मार गिराया है। पंजशीर पर कब्जा करने पहुंचे तालिबानी लड़ाकों को उम्मीद नहीं थी कि उन्हें घेरकर मार गिराया जाएगा। तालिबानी लड़ाके भारी हथियारों के साथ अहमद शाह मसूद के बेटे अहमद मसूद और खुद को अफगानिस्तान का केयरटेकर राष्ट्रपति घोषित कर चुके अमरुल्लाह सालेह (Amrullah Saleh) का सरेंडर कराने पहुंचे थे, लेकिन मुजाहिदीन लड़ाकों ने घात लगाकर उन पर हमला कर दिया। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हुआ है। वीडियो में दावा किया जा राह है कि तालिबान पंजशीर पहुंचा जहां उसका धमाके के साथ स्वागत किया गया। वीडियो एक धमाके का है। देखें। 
 

Related Video