काबुल: मां से बिछड़ी 2 महीने की मासूम को दुलार करते दिखे तुर्की सैन्य अधिकारियों, तस्वीरों ने जीता दिल

वीडियो डेस्क। अफगानिस्तान में हालात बदतर होते जा रहे हैं. हर ओर दहशत का माहौल है। काबुल एयरपोर्ट पर लोगों की भीड़  और महिलाओं की बेबसी का आलम ये है कि अपने जिगर के टुकड़ों को कंटीले तारों के ऊपर से उस पार फेंक रही हैं।  दहशत और आतंक की इन खबरों के बीच आज बेहद ही प्यारी तस्वीरें सामने आईं, जिसमें मां से बिछड़ी मासूम बच्ची पर तुर्की सैन्य अधिकारी ममता लुटाते हुए दिखाई दिए।  तुर्की सैनिक मां से बिछड़ी दो माह की मासूम की देखभाल करते नजर आए।  जंग के मैदान में खून बहाने वाले सैनिकों की इस दरियादिली ने हर किसी का दिल जीत लिया है। 
 

Share this Video

वीडियो डेस्क। अफगानिस्तान में हालात बदतर होते जा रहे हैं. हर ओर दहशत का माहौल है। काबुल एयरपोर्ट पर लोगों की भीड़  और महिलाओं की बेबसी का आलम ये है कि अपने जिगर के टुकड़ों को कंटीले तारों के ऊपर से उस पार फेंक रही हैं।  दहशत और आतंक की इन खबरों के बीच आज बेहद ही प्यारी तस्वीरें सामने आईं, जिसमें मां से बिछड़ी मासूम बच्ची पर तुर्की सैन्य अधिकारी ममता लुटाते हुए दिखाई दिए।  तुर्की सैनिक मां से बिछड़ी दो माह की मासूम की देखभाल करते नजर आए।  जंग के मैदान में खून बहाने वाले सैनिकों की इस दरियादिली ने हर किसी का दिल जीत लिया है। 
 

Related Video