ईरान ने अमेरिका को दी युद्ध की चेतावनी, मस्जिद पर फहराया लाल झंडा

कासिम सुलेमानी की हत्या के जवाब में ईरान नेअमेरिका से युद्ध का आगाज कर दिया है।

| Updated : Jan 05 2020, 12:41 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email


वीडियो डेस्क। कासिम सुलेमानी की हत्या के जवाब में ईरान नेअमेरिका से युद्ध का आगाज कर दिया है। सुबह ईरान ने मस्जिद के ऊपर लाल झंडा फहराकर संभावित युद्ध की चेतावनी दी है। बता दें कि ऐसे हालात में लाल झंडा फहराने का मतलब होता है कि युद्ध के लिए तैयार रहें या युद्ध शुरू हो चुका है।

सुलेमानी की हत्या का बदला लेगा ईरान
ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के डिप्टी कमांडर ने कहा है कि जनरल सुलेमानी की हत्या का बदला अमरीका से लिया जाएगा। सरकारी टेलीविजन ने रियर एडमिरल अली फदावी के हवाले से बताया कि अमरीकियों ने राजनयिक प्रयास शुरू किए हैं मगर वह जैसा बदला चाहते हैं, उन्हें वैसा ही बदला मिलेगा।  

कौन था जनरल कासिम सुलेमानी
कासिम सुलेमानी की इराक में काफी खास भूमिका रही थी। बगदाद को इस्लामिक स्टेट के आतंक से बचाने के लिए सुलेमानी के ही नेतृत्व में ईरान समर्थक फोर्स का गठन हुआ था, जिसका नाम पॉप्युलर मोबिलाइजेशन फोर्स था। सुलेमानी अमेरिका के कितने पुराने दुश्मन थे, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 1980 के दशक में जब ईरान और इराक के बीच खूनी जंग में उनकी अहम भूमिका थी। तो इस युद्ध में भी अमेरिका ने इराकी तानाशाह सद्दाम हुसैन का ही साथ दिया था।

Related Video