जॉर्डन की राजकुमारी हया... जिन्हें तलाक के बाद दुबई के किंग से मिलेंगे 5500 करोड़ रुपये

वीडियो डेस्क।  ब्रिटेन की हाईकोर्ट ने मंगलवार को एक फैसले में दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम (Sheikh Mohammed bin Rashid al-Maktoum) को अपनी पूर्व पत्नी को 55 करोड़ पाउंड यानी करीब 5500 करोड़ रुपए का भुगतान करने का आदेश दिया है। ब्रिटेन के इतिहास का ये सबसे महंगा तलाक माना जा रहा है। 
 

Asianet News Hindi | Updated : Dec 22 2021, 01:57 PM
Share this Video

वीडियो डेस्क।  ब्रिटेन की हाईकोर्ट ने मंगलवार को एक फैसले में दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम (Sheikh Mohammed bin Rashid al-Maktoum) को अपनी पूर्व पत्नी को 55 करोड़ पाउंड यानी करीब 5500 करोड़ रुपए का भुगतान करने का आदेश दिया है। ब्रिटेन के इतिहास का ये सबसे महंगा तलाक माना जा रहा है। हाईकोर्ट ने राशिद की छठवीं पत्नी राजकुमारी हया को 55 सौ करोड़ रुपये भुगतान करने का आदेश दिया था। हाईकोर्ट ने जज फिलिप मूर ने फैसला सुनाते हुए कहा कि राजकुमारी हया और उनके बच्चों को आतंकवाद या फिर अपहरण जैसे खतरों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे हालात में उनकी सुरक्षा के लिए खास इंताजाम होने चाहिए। कोर्ट के आदेश के बाद राशिद को अपनी छठवीं पत्नी राजकुमारी हया बिंत अल हुसैन ( Princess Haya Bint Al Hussein) को 25.15 करोड़ पाउंड का भुगतान करना होगा। साथ ही बच्चों 14 साल के अल जलीला और नौ साल के जायद को 29 करोड़ पाउंड की बैंक गारंटी के तहत अलग से भुगतान करना होगा। राजकुमारी हया ने इस सेटलमेंट के लिए लगभग 14 हजार करोड़ रुपए (1.4 बिलियन पाउंड) मांगे थे। 
 

Related Video