कैमरा ले जंगली भैंसे के बच्चे के बेहद नजदीक चली गई महिला, सामने से आई मां ने हवा में उछाल फाड़ दी पैंट

हटके डेस्क: एक मां अपने बच्चे के लिए काफी प्रोटेक्टिव होती है। साउथ डकोटा में कस्टर स्टेट पार्क में एक जंगली भैंसे ने जब महिला को अपने बच्चे के बेहद नजदीक देखा तो उसे गुस्सा आ गया। वो दौड़ती हुई महिला के पास पहुंची और उसे सींघ से पकड़कर हवा में उछाल दिया। इस अटैक के बाद लोगों को उम्मीद नहीं थी कि महिला बच पाएगी। लेकिन भैंसे ने उसे उछाल कर बेहोश कर दिया और छोड़ दिया। इसका वीडियो वहां मौजूद एक पर्यटक ने बनाकर शेयर किया।  इस घटना के बाद लोगों से पार्क में ऐसी हरकत ना करने और अपनी गाड़ियों में रहने की अपील की गई है। 
 

Share this Video

हटके डेस्क: एक मां अपने बच्चे के लिए काफी प्रोटेक्टिव होती है। साउथ डकोटा में कस्टर स्टेट पार्क में एक जंगली भैंसे ने जब महिला को अपने बच्चे के बेहद नजदीक देखा तो उसे गुस्सा आ गया। वो दौड़ती हुई महिला के पास पहुंची और उसे सींघ से पकड़कर हवा में उछाल दिया। इस अटैक के बाद लोगों को उम्मीद नहीं थी कि महिला बच पाएगी। लेकिन भैंसे ने उसे उछाल कर बेहोश कर दिया और छोड़ दिया। इसका वीडियो वहां मौजूद एक पर्यटक ने बनाकर शेयर किया।  इस घटना के बाद लोगों से पार्क में ऐसी हरकत ना करने और अपनी गाड़ियों में रहने की अपील की गई है। 

Related Video