मोटी बोल बीच रास्ते छोड़ गया प्रेमी, फिर रोते हुए सामने दिखा लड़की को जिम, अब मलाल करता होगा बेचारा

 सोशल मीडिया पर एक मॉडल का वीडियो सामने आया है। इनकी कहानी बड़ी इंट्रेस्टिंग है।  26 साल की जेन एटिक का, जिन्होंने बीते 2 साल में 46 किलो वजन घटाया है। 

| Updated : Feb 28 2020, 04:09 PM
Share this Video


वीडियो डेस्क। सोशल मीडिया पर एक मॉडल का वीडियो सामने आया है। इनकी कहानी बड़ी इंट्रेस्टिंग है।  26 साल की जेन एटिक का, जिन्होंने बीते 2 साल में 46 किलो वजन घटाया है। उन्होंने ये फैसला तब किया था, जब उनके एक्स मंगेतर ने उन्हें ‘मोटापे’ की वजह से छोड़ दिया था। इसके बाद जेन ने डाइट को कंट्रोल किया और जिम को अपनी जिंदगी का हिस्सा बनाया है। उन्होंने खूब मेहनत की और आज वह ‘मिस ग्रेट ब्रिटेन 2020’ हैं।
 

Related Video