5 वायरल खबरें- पीएम मोदी ने 'जनता कर्फ्यू' का वीडियो किया शेयर, कहा इस मां का आदर करें

पूरी दुनिया की वो खबरें, जिन्हें सबसे ज्यादा देखा गया 

| Updated : Mar 24 2020, 05:36 PM
Share this Video

 

1 वायरल
पीएम मोदी ने 'जनता कर्फ्यू' का वीडियो किया शेयर, कहा इस मां का आदर करें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  एक बेघर महिला का एक वीडियो ट्वीट  किया। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने देश के लोगों से लॉकडाउन  के दौरान घर में रहने की अपील की है।
 ये वीडियो जनता कर्फ्यू के दौरान का है, जहां एक बेघर महिला अपनी कुटिया के बाहर थाली बजा रही हैं। पीएम मोदी ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, ''आइए इस मां की भावना का आदर करें और घर में रहें. वो हमें यही संदेश दे रही है.''

2 वायरल
AIIMS के डॉक्टर ने लोगों से की अपील, इन बातों का रखें ध्यान
कोरोना वायरस के देश में मरीज बढ़ रहे हैं। ये AIIMS के डॉक्टर हैं जो अपना जीवन संकट में डालकर लोगों की सेवा कर रहे हैं। डॉक्टर ने लोगों से की अपील की है कि साफ सफाई का बहुत ध्यान रखें।


3 वायरल
मां चल बसी लेकिन डॉ. बेटा फिर भी पहुंचा हॉस्पिटल, किया मरीजों का इलाज
भारत में हालात हेल्थ इमरजेंसी जैसे बन गए हैं। राज्यों लॉकडाउन हो चुके हैं। लोगों को घर से काम करने की अनुमति मिल गई है लेकिन डॉक्टर्स, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी हमारी मदद करके इंसानियत की मिसाल स्थापित कर रहे हैं।  ओडिशा के संबलपुर के सहायक संभागीय चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक दास ने अपनी 80 साल की मां को खो दिया।लेकिन वो फिर भी उसी दिन अपनी ड्यूटी पर पहुंचे और लोगों का इलाज किया।  

4 वायरल
हाथ धोने का सही तरीका, केरल पुलिस ने वीडियो जारी कर बताया
WHO ने कोरोना को लेकर कई तरह की हिदायतें दी। दुनियाभर में साफ -सफाई को लेकर अभियान चला है। केरल पुलिस ने भी हाथ धोने का एक वीडियो शेयर किया ।इसमें आपके पता चलेगा कि आपने हाथ सही से धोए थे या नहीं। या फिर हाथ का कौन सा हिस्सा आप जल्दी-जल्दी में छोड़ते जा रहे हैं।

5 वायरल
कोरोना वायरस195 देशों में फैला, 16,510 लोगों की मौत
दुनिया के सभी 195 देश कोरोनावायरस की चपेट में आ चुके हैं। इससे 16,510 लोगों की मौत हो चुकी है। चीन सबसे ज्यादा प्रभावित हुबेई प्रांत समेत वुहान से यात्रा प्रतिबंध हटाएगा। जनवरी में कोरोनावायरस की वजह से वुहान को लॉकडाउन कर दिया गया था। पिछले छह दिनों में यहां केवल एक नया मामला सामने आया। सरकार दो महीने के बाद अब यहां लॉकडाउन प्रतिबंधों में ढील देने पर विचार कर रही है।

Related Video