5 वायरल खबरें: टारगेट नहीं हुआ पूरा, तो बॉस ने दे डाली ऐसी सजा

पूरी दुनिया की वो खबरें, जिन्हें सबसे ज्यादा देखा गया 

| Updated : Feb 05 2022, 03:24 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

फ्रॉक पहनाकर मनाया बिल्ली का जन्मदिन, तिलक लगाकर की आरती
इंटरनेट पर एक टिकटॉक विडियो वायरल हुआ। इस वीडियो में बिल्ली की आरती की जा रही है। बिल्ली बढ़िया कपड़े पहनकर कुर्सी में बैठी है और एक महिला उसकी आरती कर रही है। उसके माथे पर तिलक लगा रही है। लोगों ने इस विडियो पर अपनी तरह तरह कि प्रतिक्रिया दी है। उन्हें यह विडियो काफी पसंद आया। कुछ तो इसे देखकर भावुक भी हो गए। कुछ लोगो ने तो ये भी कहा कि ऐसा सिर्फ भारत में ही हो सकता है।


MLA ने बच्चों की तरह की मस्ती, उठाया मेले का आनंद
एमपी के दमोह में लगे चकेरी मेले का वीडियो वायरल हो रहा है। चकेरी मेले के तीसरे दिन सोमवार को विधायक रामबाई ने भी शिरकत की। उन्होंने किसी बच्चे की तरह मेले का आनंद उठाया। वे मिकी माउस झूला जंपिंग पैड उछलती और गन्ना, सिलबट्टा, ज्वेलरी एवं चाट की दुकानों पर खरीदारी करती भी दिखीं। उन्होंने जंपिंग पैड पर फुटबॉल भी खेली और कूदती रहीं। विधायक को जंपिंग पैड में देखकर आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई और लोग मोबाइल निकालकर वीडियो बनाने लगे।


हाथी ने महावत की थाली से खाया खाना, जीता लोगों का दिल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें हाथी और महावत एक ही थाली में खाना खाते नजर आए। पत्तल पर खाना खाते महावत की थाली से ही भूखे हाथी ने खाना उठा लिया। इसके बाद महावत ने भी खाना खाया। इसका वीडियो वायरल हो रहा है।  


कुत्ते को छेड़ रहा था शख्स, कर दिया अचानक हमला
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक शख्स कुत्ते को तंग करता नजर आया। कुत्ते को तंग करते हुए शख्स काफी खुश था। लेकिन अचानक कुत्ते ने शख्स पर हमला कर दिया। इस वीडियो को देख कई लोगों ने इसे करमा कहा।


टारगेट नहीं हुआ पूरा, तो बॉस ने दे डाली ऐसी सजा
एक चीनी कंपनी के कार्यक्रम का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बिजनेस टारगेट पूरा न कर पाने वाले कर्मचारी अपने सहयोगियों और बॉस के सामने घुटनों के बल रेंगते हुए दिखाई दे रहे हैं। सूत्रों के अनुसार इन कर्मचारियों के कंपनी के वे सभी मैनेजर और डायरेक्टर शामिल हैं जिन्होंने सेल्स का टारेगट पूरा नहीं किया। डेली मेल की खबर के मुताबिक यह वीडियो उत्तरी पूर्व चीन के जिलिन प्रांत का बताया जा रहा है। यह एक रेस्तरां कंपनी बताई जा रही है जिसके साल के अंत में हुए जश्न के दौरान यह वीडियो बनाया गया।
 

Related Video