जब राफेल का भी कटा चालान

फ्रांस की दसॉल्ट कंपनी से निर्मित राफेल की इन दिनों मीडिया में बहुत चर्चा है। दशहरे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राफेल की पूजा की। इसे लेकर भी मीडिया पर जबर्दस्त कमेंट्स आए हैं। यह हास्य कविता भी राफेल पर है। 

| Updated : Oct 10 2019, 10:51 AM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

नए ट्रैफिक नियमों के बाद ट्रैफिक चेकिंग ने अच्छे-खासों की हवा टाइट कर दी है। अब मामला 100-200 से नहीं निपटता, बल्कि हजारों रुपए का चालान कटता है। सोचिए जैसे ही राजनाथ सिंह राफेल उड़ाते हुए भारत पहुंचे और उनका सामना ट्रैफिक पुलिसवाले से हो जाए, तो क्या होगा? अगर पुलिस नियम-कायदों पर अड़ जाए, तो चालान से बच पाना नामुमकिन है। सुनिए यह मजेदार कविता, जब ट्रैफिक हवलदार ने राफेल का भी चालान काट दिया।

Related Video