प्लेन की हर सीट में ठूस-ठूसकर छिपाई थी नोटों की गड्डियां, छापेमारी में मिला ड्रग्स और हथियार का जखीरा

हटके डेस्क: आपने आज तक तस्करी के कई अजीबोगरीब केसेस देखे होंगे। लोग अपनी बॉडी में या किसी ऐसी जगह इलीगल चीजें छिपकर तस्करी करते पकड़े जाते हैं जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता। हाल ही में ब्रिस्बेन के रेडक्लिफ एयरपोर्ट पर पुलिस ने तीन लोगों को अरेस्ट किया। ये तस्कर एक छोटे से प्लेन में करोड़ों के ड्रग्स के साथ कई हथियार और साथ ही 62 करोड़ रुपए ले जा रहे थे। पुलिस को प्लेन की सीट के नीचे से 62 करोड़ कैश मिला। ये तस्कर मेलबर्न से उड़ान भरकर ब्रिस्बेन पहुंचे थे। रनवे पर ही इनके प्लेन की जांच की गई और सभी पकड़े गए। सोशल मीडिया पर तलाशी का वीडियो वायरल हो रहा है। 

| Updated : Dec 16 2020, 01:47 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

हटके डेस्क: आपने आज तक तस्करी के कई अजीबोगरीब केसेस देखे होंगे। लोग अपनी बॉडी में या किसी ऐसी जगह इलीगल चीजें छिपकर तस्करी करते पकड़े जाते हैं जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता। हाल ही में ब्रिस्बेन के रेडक्लिफ एयरपोर्ट पर पुलिस ने तीन लोगों को अरेस्ट किया। ये तस्कर एक छोटे से प्लेन में करोड़ों के ड्रग्स के साथ कई हथियार और साथ ही 62 करोड़ रुपए ले जा रहे थे। पुलिस को प्लेन की सीट के नीचे से 62 करोड़ कैश मिला। ये तस्कर मेलबर्न से उड़ान भरकर ब्रिस्बेन पहुंचे थे। रनवे पर ही इनके प्लेन की जांच की गई और सभी पकड़े गए। सोशल मीडिया पर तलाशी का वीडियो वायरल हो रहा है। 

Related Video