)
Etawah में पुलिस स्टेशन के बाहर बवाल | पत्थरबाज़ी में टूटी पुलिस गाड़ी | कई गिरफ्तार
Etawah के Bakewar थाना क्षेत्र में गुरुवार उस वक्त बवाल मच गया जब कुछ उपद्रवियों ने पुलिस पर पत्थरबाज़ी कर दी। मौके पर तैनात पुलिस टीम ने स्थिति को संभालने की कोशिश की, लेकिन एक पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। SP Rural Shrish Chandra के अनुसार, कई लोगों को हिरासत में लिया गया है और कानून के मुताबिक सख्त कार्रवाई की जा रही है।