मंत्री हो तो ऐसा: सिर्फ वादे नहीं, कोरोना में 6 सौ गरीबों को दिया रहने के लिए घर

हटके डेस्क: दुनिया में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा। हर देश में लॉकडाउन किया गया है। मलेशिया में भी लोगों से घर में रहने की अपील की गई है। इस बीच यहां फ़ेडरल टेरिटरी मिनिस्टर टेन श्री अणुअर मुसा ने कम्युनिटी सेंटर में रहने वाले लोगों लिए टेंट्स बनवा दिए। इससे पहले ये गरीब खुले में गद्दों पर ही सो रहे थे। ऐसे में कोरोना फैलने का ज्यादा डर था। मंत्रीजी के इस कदम की लोग काफी तारीफ कर रहे हैं।

| Updated : Apr 07 2020, 07:30 PM
Share this Video

हटके डेस्क: दुनिया में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा। हर देश में लॉकडाउन किया गया है। मलेशिया में भी लोगों से घर में रहने की अपील की गई है। इस बीच यहां फ़ेडरल टेरिटरी मिनिस्टर टेन श्री अणुअर मुसा ने कम्युनिटी सेंटर में रहने वाले लोगों लिए टेंट्स बनवा दिए। इससे पहले ये गरीब खुले में गद्दों पर ही सो रहे थे। ऐसे में कोरोना फैलने का ज्यादा डर था। मंत्रीजी के इस कदम की लोग काफी तारीफ कर रहे हैं।

Related Video