चलती ट्रेन से गिर गई बेटी, सामने से आ गई दूसरी रेलगाड़ी, फिर...

वीडियो में एक बच्ची चलती ट्रेन से गिरी नजर आ रही है। लेकिन बच्ची के पिता ने उसे बांहों से कवर कर उसकी जिंदगी बचा ली।

| Updated : Feb 03 2020, 10:34 AM
Share this Video

इजिप्ट: ट्विटर पर जेनन मौससा नाम के एक शख्स ने होने पेज पर एक वीडियो शेयर किया। इसे इजिप्ट का बताया जा रहा है। वीडियो में एक बच्ची चलती ट्रेन से गिरी नजर आ रही है। लेकिन बच्ची के पिता ने उसे बांहों से कवर कर उसकी जिंदगी बचा ली। दरअसल, बच्ची के गिरते ही सामने से दूसरी ट्रेन आ गई। पिता ने उसे अपनी बांहों में छिपा लिया और खुद दूसरी ट्रेन के आगे आ गया। हालांकि, इस हादसे में दोनों की जान बच गई। लेकिन पिता को काफी चोटें आई हैं।

Related Video