अपनी ही बेटी को चाहकर भी गले नहीं लगा पाई मजबूर मां, दूर से ही दोनों फूट-फूटकर रोते रहे

चीन में कोरोना वायरस  का कहर बरफ रहा है। अब तक  800 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। चीन में कोरोना वायरस के रोगियों का इलाज कर रही एक नर्स और उसकी बेटी के मिलन का इमोशन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

| Updated : Feb 09 2020, 03:08 PM
Share this Video

वीडियो डेस्क। चीन में कोरोना वायरस  का कहर बरफ रहा है। अब तक  800 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। चीन में कोरोना वायरस के रोगियों का इलाज कर रही एक नर्स और उसकी बेटी के मिलन का इमोशन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह नर्स हेनान प्रांत के एक अस्पताल में है। बेटी मां से मिलने आई है। बच्ची रो रही है, लेकिन मास्क और ओवरकोट पहने नर्स अपनी बेटी से दूर से ही बात करती है। वह हवा में ही अपनी बेटी को गले लगाती है। रोते हुए नर्स की बेटी पूछती है कि वह कब घर आएंगी, तब वह कहती हैं कि वह एक दानव से लड़ रही है और जब उसे हरा देंगी तब वह घर लौटेंगी।

Related Video